मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तवा डैम के 13 गेट खोले गए, नर्मदा नदी खतरे के निशान पर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - etv bharat news

होशंगाबाद में लगातार हो रही बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिस वजह से तवा डैम के 13 गेट खोल दिए गए हैं और निचले इलाकों में स्थित घरों को खाली करा लिया गया है.

तवा डैम के 13 गेट खुले

By

Published : Sep 11, 2019, 8:37 AM IST

होशंगाबाद। लगातार हो रही बारिश के बाद तवा डैम के 13 गेट खोल दिए गए हैं. इस कारण प्रशासन ने निचले इलाके महिमा नगर और संजय नगर के घरों को खाली करा लिया है और लोगों को सरकारी राहत शिविरों में भेजना शुरू कर दिया है.

तवा डैम के 13 गेट खुले


नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण निचले इलाकों के कुछ घरों में नदी का बैकवॉटर भर गया है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने कई परिवारों को घर खाली कर सरकारी स्कूलों में भेजा.


बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. तवा डैम के 13 गेट 7 फीट तक खोल दिए गए हैं, जिससे 1 लाख 13 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इसके चलते होशंगाबाद के सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर 966 फीट पर पहुंच गया है. ये खतरे के निशान पर है. इधर जलभराव और बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details