मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इटारसी में बेकाबू हुआ कोरोना, 11 नए मरीज आए सामने

होशंगाबाद के इटारसी में आज एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, इटारसी में रोज भारी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय है.

hoshngabad
hoshngabad

By

Published : Aug 26, 2020, 6:37 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी में आज 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. जिले भर में इतने केस नहीं मिल रहे, जितने अकेले इटारसी में एक ही दिन में सामने आ रहे हैं. तो वहीं लोगों में कोरोना को लेकर जरा भी खौफ नहीं देखा जा रहा है. शहर में आज 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया. इटारसी के केसला में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया हैं. वहीं पुरानी इटारसी देवल मंदिर क्षेत्र, मालवीयगंज, 12 बंगला, सोनासांवरी नाका क्षेत्र से भी आज की रिपोर्ट में पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके शिवानी ने बताया कि, आज की कोरोना रिपोर्ट में पुरानी इटारसी के 2 मरीज, इनमें दीवान कालोनी के दो, बूढ़ी माता मंदिर के पास के दो और 3 मालवीयगंज, सोनासांवरी नाका 1 और बारह बंगला क्षेत्र का 1 मरीज सामने आया है. शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 120 के करीब पहुंच गई है. इनमें अधिकांश स्वथ्य होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, कुछ का इटारसी अस्पताल और पवारखेड़ा कोविड सेंटर में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details