हरदा। होशंगाबाद खंडवा स्टेट हाइवे के ग्राम मांदला के पास माचक नदी के पुल के पास गेहूं से भरे एक ट्रक और मोटरसाइकिल में आमने सामने की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल पर एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. वही एक अन्य युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई है, जिसे उपचार के लिए खिरकिया भेज दिया गया है.
गेहूं से भरे ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल - घायल
हरदा में एक ट्रक और मोटरसाइकिल में आमने सामने की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल पर एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार खिरकिया के खेड़ीपुरा मोहल्ले में रहने वाली खुशबू, शिवानी एवं सचिन हरदा में एग्जाम देने के बाद मोटरसाइकिल से सवार होकर हरदा से खिरकिया लौट रहे थे. इस दौरान ग्राम मांदला के पास माचक नदी के पुल को पार करने के बाद मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसे, जिसमें ट्रक के पहिये की चपेट में आने से खुशबू एवं सचिन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं शिवानी बुरी तरह से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया भेजा गया. घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया.
इस दौरान वहां से गुजर रही तहसीलदार अलका एक्का ने घायल छात्रा को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. वही ट्रक चालक को आमजन के आक्रोश का शिकार होने से बचाया.