मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परिचय सम्मेलन में पांच राज्यों से पहुंचे 800 युवक-युवती - हरदा

हरदा में अग्रवाल समाज ने दो दिवसीय 24वें युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें पांच राज्यों के 800 युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया.

two-day-24th-girl-boy-introduction-conference-organized-by-aggarwal-samaj-harda
युवक युवती परिचय सम्मेलन

By

Published : Jan 6, 2020, 6:24 PM IST

हरदा। सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन में अग्रवाल समाज ने दो दिवसीय 24वें युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया, जो पिछले 24 सालों से हर साल नि:शुल्क आयोजित किया जाता है. जिसमे हर साल युवक-युवती अपना भावी जीवनसाथी चुनते हैं.

युवक युवती परिचय सम्मेलन

सम्मेलन को लेकर दूर-दराज से सैकड़ों लोग अपने परिवार की मंशानुरूप वर-वधु का चयन करते हैं, हरदा में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में आने वाले अतिथियों के ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था नि:शुल्क किया जाता है. यहां मंच पर आकर युवक-युवती अपने बारे में जानकारी साझा करते हैं, जबकि उनके माता-पिता भी परिवार की जरूरत के अनुसार वर-वधु को लेकर अपनी बात रखे.

यहां पर आने वाले सभी परिवार की एंट्री कर उन्हें क्रमानुसार जानकारी देने के लिए माता-पिता या अन्य परिजनों के साथ आमंत्रित किया जाता है. यहां आने वाले युवक-युवतियों के रिश्तों के मिलान के लिए आयोजन स्थल पर ही पंडित कुण्डियों का भी मिलान कराया गया.

अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में मध्यप्रदेश के सभी महानगरों सहित राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ से भी लोग आकर अपने बच्चों के लिए वर-वधु का चयन किया है. इस आयोजन में कुल 800 प्रविष्टियां आईं, जिनमें 300 युवतियों और 500 युवाओं ने भाग लिया. इस आयोजन में इस बार युवाओं के मुकाबले युवतियों की कमी नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details