हरदा। खिरकिया कृषि उपज मंडी में किसानों से 2 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले व्यापारी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है. मंडी निरीक्षक राजेन्द्र मालू की शिकायत पर पुलिस ने महावीर एजेंसी के प्रोपराइटर अभिषेक जैन पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है.
किसानों को करोड़ो का चूना लगाने वाले पर 25 हजार का इनाम - 2 करोड़ की धोखाधड़ी
हरदा पुलिस ने एक फरार आरोपी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है. आरोपी पर किसानों के साथ करीब 2 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने का इल्जाम है.
पुलिस ने फरार आरोपी पर किया इनाम घोषित
पुलिस कई दिनों से फरार आरोपी की तलाश कर रही है लेकिन अब तक पुलिस के हाथों कुछ नहीं लगा है. पुलिस ने पहले आरोपी पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था लेकिन इसके बाद भी उसकी खबर न लगने पर इनाम राशि को बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया है.