हरदा।हरदा जिले के टेमागांव वन परीक्षेत्र के ग्राम जवारदा में गाय चराने गए एक युवक पर पीछे से अचानक बाघ ने हमला कर घायल कर दिया है. हमले के दौरान युवक बमुश्किल बाघ से बचकर भागने में सफल हुआ. युवक के दोनों हाथों पर बाघ के पंजों के निशान थे. घायल व्यक्ति को बीडा घाट अशोक सिसोदिया जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. आदिवासी युवक हीरालाल ने बताया कि जब वह जंगल में गाय चरा रहा था. इस दौरान उस पर बाघ ने पीछे से हमला कर दिया. युवक को जिला अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा उपचार किया जा रहा है.
जंगल में गाय चराने गए युवक पर बाघ ने किया हमला - बाघ ने किया हमला
हरदा जिले के टेमागांव वन परीक्षेत्र के ग्राम जवारदा में गाय चराने गए एक युवक पर पीछे से अचानक बाघ ने हमला कर घायल कर दिया.
वहीं टेमा गांव वन परीक्षेत्र में तेंदुए होने की जानकारी वन विभाग ने मानी है. घायल युवक के द्वारा बाघ बताए जाने के बाद वन विभाग की टीम ने बाघ के पगमार्क की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी है. टीम के द्वारा जंगल में बाघ के होने को लेकर तलाश की जा रही है. टेमा गांव वन परीक्षेत्र की रेंजर नीता शाह ने बताया कि वन विभाग की टीम के द्वारा सर्चिंग करने के दौरान जवारदा के पास नाले के आसपास बाघ के पगमार्क मिले हैं. हमारे द्वारा गांव के लोगों को सचेत कर अकेले जंगल में नहीं जाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि टेमा गांव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बाघ क मूमेंट रहता है. ग्रामीणों के द्वारा भी वन परिक्षेत्र में एक बाघ और उसके दो शावक होने की बात बताई है.