हरदा। लगातार बारिश के चलते जिले की अजनाल नदी में बाढ़ आ गई है, जिसके चलते मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. जिला मुख्यालय का ग्रामीण क्षेत्रों से संपर्क टूट गया है, जबकि नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर आ जाने के चलते हंडिया तहसील क्षेत्र के गांव में पानी भर गया है, कई घरों में लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की जिम्मेदारी खुद तहसीलदार अर्चना शर्मा उठा रही हैं. शर्मा स्वयं बोट लेकर लोगों के पास पहुंच रही हैं और उन्हें अपने साथ राहत शिविरों में पहुंचा रही हैं. तहसीलदार के इस काम की खूब तारीफ हो रही है.
बाढ़ पीड़ितों के बीच नाव लेकर पहुंची तहसीलदार अर्चना शर्मा, रेस्क्यू कर शिविरों में पहुंचाया
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है, हरदा जिले में बाढ़ पीड़ितों को रेस्क्यू कर राहत शिविरों में पहुंचाने के लिए तहसीलदार अर्चना शर्मा खुद बोट में मौजूद रहीं.
वहीं दूसरी तरफ हरदा नगर पालिका के बैरागढ़ वार्ड में एक महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने उसे बाइक पर बैठाकर रेलवे ट्रैक के रास्ते जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसे आईसीयू में रखा गया है. महिला ने बताया की पति के चलने-फिरने में असमर्थ होने के चलते अक्सर उसे पड़ोसियों की सहायता लेनी पड़ती है.
सोमवार को बाढ़ की विभीषिका में रविवार रात पिड़गांव के एक युवक के लंबे समय से तेज बुखार के चलते मौत हो गई, जिसके बाद उसकी शव यात्रा को भी घुटने भर पानी के बीच से निकालना पड़ा.