हरदा। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा शामिल हुए. इसके पहले ही बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बीजेपी के दोनों विधायकों सहित अन्य सदस्यों के बैठक का बहिष्कार करने की बात कही थी.
ये बहिष्कार बीजेपी जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन के कांग्रेस के दबाव में काम करने और खिरकिया जनपद उपाध्यक्ष के खिलाफ जिला बदल की कार्रवाई को लेकर किया. बैठक में हरदा से बीजेपी विधायक कमल पटेल, टिमरनी विधायक संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कोमल पटेल सहित बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य भी शामिल नहीं हुए.
बीजेपी विधायकों ने किया योजना समिति बैठक का बहिष्कार इस मामले में मंत्री पीसी शर्मा का कहना था कि उनके जिले के दोनों विधायकों का विकास से कोई सरोकार नहीं है,उनके द्वारा विधानसभा में भी विकास को लेकर कोई बात नहीं की जाती. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के दोनों विधायकों का विकास से कोई लेना-देना नहीं है.
मंत्री का कहना है कि विधायक कमल पटेल से भोपाल में ही बैठक में आने को लेकर बात हुई थी. जिसमें उनके द्वारा बैठक में आने की सहमति भी दी गई थी लेकिन इस तरह से बैठक में शामिल नहीं होने का तरीका असंवैधानिक है.
मंत्री शर्मा का कहना है कि विधानसभा और जिला सरकार की बैठकों में विकास के मुद्दे उठाना चाहिए, लेकिन उनके बैठक में शामिल ना होना उनके असामाजिक तत्वों को सपोर्ट करने जैसा दिखाई दे रहा है.