मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर विकास के 26 विषयों पर नगर पालिका के साधारण सम्मेलन में लगी मुहर - Municipality

नगर पालिका के पंडित कुशाभाऊ ठाकरे सभा कक्ष में परिषद के साधन सम्मेलन का आयोजन किया गया.

Stamp on 26 subjects
26 विषयों पर लगी मुहर

By

Published : Apr 1, 2021, 3:30 PM IST

हरदा। नगर पालिका के पंडित कुशाभाऊ ठाकरे सभा कक्ष में परिषद के साधन सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें नगर विकास के 26 विषयों पर परिषद ने अपनी मोहर लगाई है. बजट में नगर विकास की कई मुद्दे रखे गए. इसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस बस स्टैंड का निर्माण कार्य सहित अन्य शासकीय विद्यालयों की मरम्मत कार्य किया जाना संभव नहीं है, तो उन्हें तोड़कर नए भवन बनाए जाने की सहमति ली गई. स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री कमल पटेल के प्रयासों से हरदा के आदर्श बालक मैदान में इंदौर स्टेडियम एवं स्विमिंग पुल का निर्माण कार्य कराया जाना शुरू करने को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए.

26 विषयों पर लगी मुहर

'2021 भावेश नगर की जनता के हित का बजट है'

नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र ने बताया कि वित्तीय बजट 2021 भावेश नगर की जनता के हित का बजट है, जिसमें सड़क नाली बिजली एवं पानी के साथ-साथ नगर की सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार प्रयास कर रही है, जिसके चलते इस साल ओडीएफ और स्वच्छता सर्वेक्षण क्रैकिंग में हरदा नगर पालिका प्रथम स्थान पर आने के लिए अपने लक्ष्य को पूरा करेगी. उन्होंने बताया कि हरदा में रहने वाली कई समाज ऐसी हैं, जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है. इस कारण समाज के भवन का निर्माण नहीं करा सकते. इसके लिए उन समाज को सामुदायिक भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराकर नगर पालिका के द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा.

नीलामी लिस्ट गिराने की कार्रवाई परिषद की आगामी बैठक में रखी गई

उन्होंने बताया कि नगर पालिका स्वामित्व के भूखंड नीलामी की शर्तों में संशोधन कर शर्तें जोड़े जाने के संबंधी परिषद के सदस्य अनीता राठौर हिमांशु सावरे लीना चावड़ा लक्ष्मण शितोले द्वारा आपत्ति ली गई है, जिसके चलते नीलामी लिस्ट गिराने की कार्रवाई परिषद की आगामी बैठक में रखी गई है. उन्होंने बताया कि पेयजल सुविधा और पार्क की सफाई पर कीटनाशक पाउडर के छिलका हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है. जिससे कि शहर में स्वच्छता बनी रहे.

दूसरी ओर कांग्रेस पार्षद सईद खान ने नगरपालिका के बजट को खोकला बजट बताया है. नगर पालिका के द्वारा अपने बजट में लाखों रुपए गाड़ियों के पंचर बनाए जाने को लेकर शामिल किया गया है, जिससे यह प्रतीत होता है कि हरदा में चढ़कर खराब है जिसके चलते इतनी बड़ी संख्या में नगर पालिका के वाहन पंचर होना संभावित बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details