हरदा। जिले में बीते 36 घण्टे से जारी लगातार बारिश को चलते सभी प्रमुख नदियां उफान पर आ गई हैं. टिमरनी तहसील के सोडलपुर और रहटगांव के बीच हंसावती नदी पुल से 4 फीट ऊपर बह रही है. वहीं होशंगाबाद-खंडवा गांव पर मांदला गांव में माचक नदी के पुल के ऊपर पानी आने से हरदा खंडवा मार्ग भी बंद हो गया है. जिसके कारण जिला मुख्यालय का करीब डेढ़ सौ से अधिक गांवों का सड़क सम्पर्क टूटा गया है. जिले की कुल औसत बारिश 1261 मिमी की तुलना में 1 जून से अब तक 7673 मिमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घण्टों के दौरान जिले में 99 मिली बारिश हो चुकी है.
लगातार जारी बारिश से नदियां उफान पर, सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा - harda rain news
हरदा में लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के नदी नाले उफान पर हैं. जिसके चलते जिला मुख्यालय से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. बता दें कि बीते 36 घंटों में जिले में 99 मिमी बारिश हो चुकी है.
जिले की माचक,अजनाल, हंसावती, गंजाल, मतकुल, स्यानी सहित वनांचल के नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं. वनग्राम राजाबरारी के पास गंजाल नदी में पानी बढ़ने से गबासेन, बोरी का भी सम्पर्क पूरी तरह से टूट गया है. वहीं जिला मुख्यालय से निकलने वाली अजनाल नदी के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि हो रही है. पहाड़ी क्षेत्रों में हुई जोरदार बारिश से अजनाल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. शहर के गुप्तेश्वर मंदिर का पुल डूब गया है. जिले में हुई बारिश से नदियों के उफान पर आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. नदियों के पुलों पर होमगार्ड के जवानों को तैनात कर एसडीआरएफ के जवानों को आपातस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
वहीं नर्मदा नदी के किनारे गांवों में भी मुनादी कर लोगों को अलर्ट रहने को कहा जा रहा है. भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार हरदा में एक जून से लेकर अब तक 673.8 मिमी बारिश हुई है. जबकि सामान्य बारिश 1261 मिमी है. जिला मुख्यालय पर भी अवैध कॉलोनियों में नालियां नहीं होने से खाली प्लॉटों के साथ-साथ लोगों के घरों के आसपास पानी जमा हो गया है.