हरदा। 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश की वजह से हरदा की प्रमुख नदियां उफान पर आ गई हैं. अजनाल नदी के पुल से करीब दो से तीन फीट तक पानी आ गया, जिसके चलते खंडवा की ओर जाने वाला रास्ता करीब 3 घंटे तक बंद रहा. नदी के पुल पर बाढ़ का पानी होने के बाद भी लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना पुल पार किया. अजनाल नदी के दोनों तरफ सिविल लाइन थाना पुलिस के जवानों ने पुल पार करने वाले लोगों को रोका, लेकिन फिर भी लोगों ने नदी पर बने पुल को पार करने का जोखिम उठाया है.
बारिश के चलते कई नदियां उफान पर, अजनाल ने रोका खंडवा का रास्ता
जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. बारिश ज्यादा होने से लोगों को पुल पार करते वक्त जोखिम उठाना पड़ रहा है.
जिले में सुबह से बारिश जारी है, जिससे नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है. टिमरनी तहसील के सोडलपुर गांव के पास बहने वाली हंसावती नदी का जलस्तर बढ़ा रहा. नदी में उफान के चलते एक गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. वहीं शुक्रवार को जिले में 26 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें 9 लोग छीपाबड़ थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी हैं. बीते 24 घंटों के दौरान टिमरनी में सबसे ज्यादा 110.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
हरदा में 81.8 मिमी बारिश हुई है. मानसून के दौरान 1 जून से अब तक जिले में 673.8 मिमी औसत बारिश हुई है. जबकि बीते साल इस अवधि तक 738.6 मिमी बारिश हुई थी. भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक हरदा में अब तक 666.5 मिमी, टिमरनी में720.6 मिमी एवं खिरकिया में 634.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है.