Ram Mandir Aarti Booking: पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनिया की निगाहें अब राम मंदिर के उदघाटन पर टिकी हुई हैं. भगवान राम नए और भव्य मंदिर में 22 जनवरी को विराजमान होंगे. लेकिन इसका उत्सव 15 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा. इसके साथ साथ ही अयोध्या राम मंदिर में होने वाली आरती के लिए पास की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है. जिससे राम भक्त श्रद्धालु राम आरती में शामिल हो सकते हैं.
कितने लोग हो सकेंगे आरती में शामिल
मंदिर में राम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी दिन में तीन बार आरती होगी. इस दौरान आरती पास के जरिये श्रद्धालु आरती में शामिल हो सकते हैं. मंदिर प्रबंधन की ओर से आरती के समय 30 पास ही जारी किए जाएंगे. यह फैसला सुरक्षा कारणों के चलते लिया गया है. मंदिर में आरती का समय पहली श्रृंगार आरती सुबह 6.30 बजे, दूसरी भोग आरती दोपहर 12 बजे और तीसरी संध्या आरती शाम 7.30 बजे होगी. (Ram Mandir Aarti Full Information)
कैसे मिलेगा अयोध्या राम आरती का पास
अयोध्या राम मंदिर में आरती का पास पाने के लिए भक्तों को ऑनलाइन बुकिंग करनी पड़ेगी. जिसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ऑफिशियल वेबसाइट srjbtkshetra.org पर जाना होगा. फिर यहां खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए अपने मोबाइल नम्बर के माध्यम से OTP के जरिये लॉगिन कर सकेंगे. लॉगिन कर लेने के बाद यूजर को होमपेज पर आरती का टैब मिलेगा इसे क्लिक करने के बाद अपनी पसंद की आरती की तारीख का चुनाव करना होगा. अगले चरण में आपको अपनी जानकारी भरनी होगी जैसे नाम, एड्रेस, मोबाइल नम्बर और फोटो. इस प्रक्रिया को पूरा कर आप पास के लिए अप्लाई कर देंगे.