हरदा। सुदामा नगर स्थित सैयद कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएसटी रिटर्न में गड़बड़ी पाए जाने पर वाणिज्य कर विभाग भोपाल की टीम ने छापामारी की कार्रवाई की है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा भरे जा रहे जीएसटी रिटर्न पोर्टल में मिस मैच होने के कारण यह कार्रवाई की गई.
भोपाल से आई 8 सदस्य टीम के द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस में मौजूद दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है, फिलहाल टीम में शामिल स्थानीय सर्किल अधिकारियों के द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया है.
टीम में शामिल अधिकारी का कहना है कि जीएसटी रिटर्न पोर्टल पर मिस मैच आया है. जीएसटी रिटर्न के पोर्टल पर जिस फर्म के द्वारा समय से रिटर्न जमा नहीं किया था, उन सभी कि डिफाल्टर सूची ऑनलाइन पर अपने आप दिखाई देती है. जिसके बाद वरिष्ठ कार्यालय से हमें ऐसी फर्मों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया जाता है.
सैयद कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑनर के द्वारा अपने टैक्स कंसलटेंट के बाहर होने की बात बताई गई है. यदि इनके सीए के द्वारा मिसमैच हुए रिटर्न के दस्तावेज उपलब्ध कराए जाते हैं, उसके बाद हमारे द्वारा टैक्स का निर्धारण किया जा सकेगा.