मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'हेलो मैं संजना बोल रही हूं', ड्रीमगर्ल बनकर युवक से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

हरदा जिले के भवरतलाव गांव में रहने वाले शातिर युवक को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शातिर पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया के जरिए राजस्थान के एक युवक से ठगी करने का आरोप है.

police-arrested-man-cheated-becoming-dreamgirl-in-harda
'ड्रीमगर्ल को किया गिरफ्तार'

By

Published : Dec 20, 2019, 9:57 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 12:34 PM IST

हरदा। जिले के भवरतलाव गांव में रहने वाले और हंडिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के बेटे सिद्धार्थ को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिद्धार्थ पर जोधपुर के रवि के साथ ठगी करने का आरोप है. आरोपी ने लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया के जरिए युवक से दोस्ती कर लाखों की ठगी की थी.

ये है पूरा मामला

आरोपी तरह-तरह की आवाजें निकालने में माहिर है. जिसका फायद उठाते हुए उसने 12 जुलाई 2017 को संजना बनकर पीड़ित से दोस्ती की. आरोपी ने खुद को दिल्ली का रहने वाला बताया. जिसके बाद दोनों में लगातार बातचीत होने लगी. तथाकथित संजना ने रवि को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. कुछ समय बाद प्रेम परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंच गई. आरोपी शातिर था, उसने रवि से कहा कि उसे मंगल दोष है.

ड्रीमगर्ल बनकर युवक से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

प्रेमिका का मंगल दोष हटाने की परिक्रमा

प्रेमिका के मंगल दोष को दूर करने के लिए पीड़ित ने हजारों किलोमीटर की नर्मदा यात्रा की. कई अनुष्ठान कराए, वो भी अपने खर्च पर. जिसके बाद आरोपी ने तीन साल तक रवि से पैसे ऐंठे.

पीड़ित को नहीं हो रहा भरोसा

रवि को जब उसकी तथाकथित ड्रीमगर्ल संजना नहीं मिली तो उसने राजस्थान के चौपासनी थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की जांच की. तब जाकर ये खुलासा हो पाया.वहीं पीड़ित को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि जिससे वो बात करता था वो संजना नहीं उसे धोखा देने वाला शातिर बदमाश है. उसका कहना है कि कोई इतनी सफाई से तीन साल तक बात नहीं कर सकता है. पीड़ित ने कहा है कि उसे शक है कि इस खेल में कोई और भी शामिल है.

आरोपी के जुर्म कबूल करने के बाद भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. राजस्थान पुलिस का कहना है कि मामला अभी विवेचना में है.पुलिस इसकी जांच कर रही है. वहीं हंडिया थाना पुलिस ने राजस्थान पुलिस को पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Dec 20, 2019, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details