मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लावारिस हालत में मिला नवजात शिशु, मां की तलाश में जुटी पुलिस - mother escapes after giving birth to child

हरदा के राम मंदिर प्रांगण में शनिवार की सुबह एक नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल चाइल्ड लाइन को दी. नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं पुलिस नवजात को जन्म देने वाली मां की तलाश कर रही है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Aug 8, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 7:14 PM IST

हरदा।सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में राम मंदिर के पास शनिवार की सुबह एक नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला. नवजात की सूचना चाइल्ड लाइन को मिलने के बाद तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. फिलहाल नवजात की हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि नवजात की मां ने पहचान छुपाने के लिए अस्पताल की बजाय किसी दाई के द्वारा प्रसव कराया गया होगा.

नवजात को गोद में ले रहा पुलिस जवान

जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सनी जुनेजा ने बताया कि नवजात को जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है और उसकी मां की तलाश शुरू कर दी गई है. डॉक्टर के मुताबिक नवजात के गले मे किसी धारदार वस्तु की खरोच लगी है. उन्होंने बताया कि सुबह जब उसे 100 डायल के जवानों के द्वारा अस्पताल लाया गया उस दौरान उसकी हालत काफी नाजुक थी. लेकिन इलाज के बाद अब उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ है.

जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ के मुताबिक सम्भवत देर रात नवजात का जन्म हुआ होगा. उसके गले पर कट लगा होने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शिशु की हत्या करने का प्रयास किया गया होगा. फिलहाल शिशु का उपचार जारी है. उधर इस मामले में सिविल लाइन थाने में चाइल्ड लाइन ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने को आवेदन दिया है. सिविल लाइन पुलिस के द्वारा नवजात शिशु के लावारिस मिलने के बाद उसकी मां की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 8, 2020, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details