मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में गिरा तेंदुआ, रेस्क्यू के दौरान ग्रामीणों पर किया हमला, दो घायल - khargone

खरगोन जिले में बीती रात एक तेंदुआ कुए में गिर गया. जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, इस दौरान तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला भी कर दिया.

Leopard fell in the well in khargone
रेस्क्यू के दौरान तेंदुए ने ग्रामीणों पर किया हमला

By

Published : Mar 17, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 11:41 PM IST

खरगोन। महेश्वर के सीरायमाल गांव में एक कुए में बीती रात एक तेंदुआ गिर गया. जिसकी जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अमले को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर तेंदूए को बाहर निकाला. जिसके बाद तेंदुए ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया और भाग निकला. तेंदुए के हमले से दो ग्रामीण घायल हो गए, जिसके बाद दोनों ग्रामीणों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डलेश्वर भेजा गया.

रेस्क्यू के दौरान तेंदुए ने ग्रामीणों पर किया हमला

वन विभाग के रेंजर सिरोलिया ने बताया कि तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए रस्सी बांधकर खटिया को कुएं में लटकाया गया. तेंदुए को खटिया पर बैठाकर ऊपर खींचा गया. इसी दौरान रस्सी खिंचने वाले 25 वर्षीय प्रेम सिंह और 32 वर्षीय पूज्या पर ऊपर आते ही तेंदुए ने हमला कर दिया. जिसमें दोनों घायल हो गए, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डलेश्वर से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

वहीं ग्रामीणों पर हमले से नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को घेर लिया. वहीं टीम पर हमला करने का भी प्रयास किया. हालांकि, पुलिस और वन विभाग की टीम के सामूहिक प्रयास से किसी को कोई हानि नही पहुंची. ग्रामीणों द्वारा घेराव करने को लेकर रेंजर सिरोलिया ने कहा कि ग्रामीणों ने आक्रोश के चलते घेराव की घटना को अंजाम दिया. विभाग की पहली प्राथमिकता घायलों का उपचार करवाने की थी. ग्रामीणों की बदसलूकी पर विभाग के उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन पर कार्यवाही की जाएगी.

Last Updated : Mar 17, 2020, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details