मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा जिले में पिछले चुनावों की तुलना में बढ़ा मतदान प्रतिशत, 75.42 फीसदी हुई वोटिंग - Madhya Pradesh

हरदा जिले में इस बार पिछले चुनालों की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है. जिले की दोनों सीटों पर महिलाओं और पुरुषों ने गर्मी में घंटों खड़े रहकर अपने मताधिकार का उपयोग किया.

मतदान केंद्र कर्मचारी

By

Published : May 7, 2019, 1:35 PM IST

हरदा। जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में बने 515 मतदान केंद्रों पर सोमवार शाम 6 बजे तक 75.42 फीसदी मतदान हुआ है. सोमवार को मध्यप्रदेश के दूसरे चरण में वोट डाले गए. खास बात ये है कि पिछले चुनावों की अपेक्षा इस बार मतदान10 फीसदी बढ़ा है. जिले के मतदाता तेज गर्मी के बाद भी सुबह से शाम तक लाइन में लगे रहे और अपने मताधिकार का उपयोग करते दिखे. हरदा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 135 में 74.91 फीसदी पुरुष और 68.04 फीसदी महिलाओं ने लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने हिस्से की आहुति दी है.

मतदान केंद्र कर्मचारी

हरदा विधानसभा क्षेत्र में कुल 71.60 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं टिमरनी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 134 में 81.45 फीसदी पुरुष और 76.71 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. हरदा विधानसभा में कुल 79.19 फीसदी मतदान हुआ है. इसके साथ ही बैतूल लोकसभा सीट के लिए 9 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details