हरदा। जिले के टिमरनी में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के बेटे ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इस मामले में एडीएम डॉ प्रियंका गोयल ने कहा कि जिला प्रशासन ने उस शख्स को समझाया और उसकी बात को शासन तक पहुंचा दिया गया है. उनके पात्र नहीं होने के बाद भी इस तरह का कदम उठाया जाना अनुचित है.
मामले में जिला प्रशासन की ओर से पक्ष रखते हुए एडीएम डॉ प्रियंका गोयल ने कहा कि गोवा मुक्ति वाहिनी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्यामलाल तिवारी के बेटे के द्वारा अपनी मां के माध्यम से एक पत्र देकर भूमि आवंटन की मांग की गई है. प्रशासन के द्वारा इसके पात्र नहीं होने के बावजूद भी इनकी बात शासन स्तर पर रखी गई है. जहां युवक टिमरनी में चरनोई भूमि की मांग कर रहा है. लेकिन मई 2019 में किसी भी चरनोई भूमि को किसी अन्य उपयोग नहीं करने को लेकर आदेश जारी किए गए है. उनके पात्र नहीं होने के बाद इस तरह का कदम उठाए जाना अनुचित है.