हरदा| लॉकडाउन की वजह से प्रेमिका अपने प्रेमी से मिल नहीं पा रही थी. पति का साथ उसे पहरा लगने लगा था. सो उसने पहरेदार को ही रास्ते से हटाने का खतरनाक प्लान बना डाला. मामला जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की नई आबादी का है. दो दिन पहले यानी 18 जून को ही 42 वर्षीय आमिर की हत्या कर दी गई थी. उसकी बीवी तबस्सुम ने पुलिस को बताया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसके पति को मौत के घाट उतार दिया साथ ही बताया कि उसकी अलमारी में रखे रुपए भी बदमाश लेकर फरार हो गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों पर धारा 302 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
जांच के दौरान मृतक की पत्नी तबस्सुम से पूछताछ की गई तो पुलिस को उस पर शक हुआ. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल कर ली. हत्या का आरोपी इरफान हरदा नगर पालिका में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत है. यह वही शख्स है जो घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ घंटों खड़ा रहा था. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी इमरान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है.
कॉल डिटेल से पकड़ा गया कातिल
पुलिस ने बताया कि तफ्तीश के दौरान उन्हें मौका ए वारदात पर संघर्ष के निशान मिले. हैरानी इस बात पर हुई कि बगल के कमरे में सो रही बीवी को भनक तक कैसे नहीं लगी? पुलिस ने शक के आधार पर सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगालने शुरू किए. तो मृतक के घर से इमरान के आने-जाने का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने तबस्सुम और इमरान के फोन कॉल डिटेल्स निकाले जिससे स्पष्ट हुआ कि उनके बीच पिछले एक साल से लगातार बातचीत जारी थी और दोनों में प्रेम संबंध थे. इसी आधार पर पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली.