मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक आरके दोगने ने कमल पटेल को बताया झूठा मंत्री, कहा: विधानसभा के बाहर आते ही बयान से पलटे

मध्यप्रदेश में किसान कर्ज माफी को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है, जिसपर पूर्व कांग्रेस विधायक डॉ आर के दोगने ने पलटवार किया है, कांग्रेस नेता ने कृषि मंत्री कमल पटेल को झूठा इंसान कहा है.

By

Published : Sep 29, 2020, 7:19 PM IST

Former MLA RK Dogane calls Kamal Patel a lying minister
पूर्व विधायक आरके दोगने ने कहा कमल पटेल झूठे मंत्री

हरदा। मध्यप्रदेश केकृषि मंत्री कमल पटेल कर्जमाफी को लेकर लगातार राहुल गांधी और कमलनाथ पर निशाना साधते रहे हैं, वहीं अब इस मुद्दे को लेकर हरदा के पूर्व कांग्रेस विधायक डॉ आरके दोगने ने पलटवार करते हुए कहा कि कृषि मंत्री कमल पटेल ने खुद विधानसभा में कर्ज माफी की बात स्वीकार की है, लेकिन बाहर निकलने के बाद अपने बयान से पलट गए हैं. पूर्व कांग्रेस विधायक डॉ आरके दोगने ने कहा कि यदि कमलनाथ और राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होती, तो पूरे प्रदेश में बवाल मच जाता.

पूर्व विधायक आरके दोगने ने कहा कमल पटेल झूठे मंत्री

गौरतलब है कि कर्ज माफी का वचन पूरा नहीं होने के बाद, हरदा जिले के किसानों ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराने को लेकर शिकायत पत्र दिया है. इस बात को लेकर पूर्व विधायक का कहना है कि हमारे पास कर्ज माफी को लेकर सबूत हैं, लेकिन कृषि मंत्री और भाजपा नेता जनता के बीच झूठी अफवाह फैला रहे हैं.

बीते दो दिनों टिमरनी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी करताना में भाजपा किसान मोर्चा क द्वारा जिलाध्यक्ष रामेश्वर रिणवा के साथ अनेकों किसानों ने राहुल गांधी एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ किसानों का कर्ज माफ नहीं करने को लेकर 420 का मामला दर्ज करने का आवेदन दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details