हरदा। लॉकडाउन के दौरान विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुए आज कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पूरे जिले में सोशल डिस्टेंसिंग पर प्रशासन का फोकस रहेगा. वही बिना अत्यावश्यक कारण के घर से निकलना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने कहा कि वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन के द्वारा सड़कों पर थूकने वाले लोगों पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
जिले के सभी एसडीएम को सड़क पर थूकने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें अपने निर्धारित समय से खुल सकेंगे साथ ही सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने किराना दुकानों के संचालकों से अपने नियमित ग्राहकों को होम डिलीवरी करने के लिए भी कहा गया है. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर एकत्रित होना भी पूरी तरह से प्रतिबंधित है.