हरदा। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन सर्व पितृ श्राद्ध होता है. उसके अगले दिन से ही नवरात्रि की शुरुआत होती है. जिसके चलते जिले के हंडिया गांव के ऋधेश्वर घाट, नर्मदा मंदिर घाट पर प्रशासन ने सुरक्षा के तमाम इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. इस साल सर्व पितृमोक्ष और शनिश्चरी अमावस्या के एक साथ होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा नदी में डुबकी लगायगें.
पितृमोक्ष अमावस्या को लेकर घाटों पर की गई साफ सफाई, प्रशासन ने दिए सुरक्षा के निर्देश
हरदा के हंडिया गांव में ऋधेश्वर घाट, नर्मदा मंदिर घाट पर श्रद्धालुओं को अमावस्या के दिन घाटों पर किसी प्रकार की परेशानियो का सामना ना हो इसलिये सभी प्रकार की सुविधाओं को लेकर इंतजाम किये जा रहे है.
श्रद्धालुओं बड़ी संख्या के पहुंचने को लेकर जिला प्रशासन ने घाटों पर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है. ताकि नर्मदा स्नान के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो. नर्मदा नदी के पुल पर पैदल निकलने वाले भक्तों की सुविधा के लिए हरदा और देवास जिला प्रशासन चौपहिया वाहनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए बंद किये जा सकते है.
हरदा नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने घाटों को धोकर सफाई की गई है. घाटों के किनारों पर चलित शौचालय और घाटों के आसपास बाढ़ के पानी की वजह हो रहे कीचड़ के आसपास ब्लीचिंग पाउडर का भी सभी घाटों पर छिड़काव किया गया है. जबकि वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी की गई है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. जिले की एडीएम प्रियंका गोयल, एसडीएम एचएस चौधरी, तहसीलदार अर्चना शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने यहां पर स्नान के लिए आने वाले लोगों की सुविधाओं को लेकर इंतजाम करने के निर्देश दिए है.