हरदा।कोरोना वायरस इंसानों पर कहर बनकर टूटा है, इस गंभीर समस्या से निपटने में सभी अपना योगदान दे रहे हैं. ताकि जल्द से जल्द इस महामारी से निपटा जा सके. कोरोना से लड़ाई में कुछ ऐसा ही सहयोग हरदा के मैकेनिक चंदन सोनी और एक निजी नर्सिंग होम के संचालक डॉ. गोविंद पटेल ने भी दिया. जिन्होंने देसी जुगाड़ से एक ऐसी सैनिटाइजर मशीन तैयार की है, जो इंसानों को सैनिटाइज करेगी.
कोविड-19 से लड़ाई के लिए मैकेनिक का बड़ा योगदान, देसी जुगाड़ से बनाई सेनिटाइजर मशीन - सेनिटाइजर मशीन
हरदा में एक मैकेनिक ने देसी जुगाड़ से बेहद सस्ती सेनिटाइजर मशीन बनाई है, महज 30 से 35 हजार रुपए के खर्चे पर बनी इस मशीन का निर्माण कृषि यंत्रों में लगने वाले सामान से किया गया है, मशीन में एक बार में 10 लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर भरा जाएगा.
महज 30 से 35 हजार रुपए के खर्चे पर बनी इस मशीन का निर्माण कृषि यंत्रों में लगने वाले सामान से किया गया है, मशीन में एक बार में 10 लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर भरा जाएगा, जो लोगों को सैनिटाइज करेगी. नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर गोविंद पटेल ने बताया कि यू-ट्यूब पर इटली और टर्की जैसे देशों में सैनिटाइजर किए जाने वाली मशीन को देखने के बाद उन्होंने मैकेनिक चंदन की मदद से इस मशीन का निर्माण करवाया.
मशीन को बनाने में हरदा से बीजेपी विधायक कमल पटेल ने भी सहयोग किया है. फिलहाल इस मशीन को हरदा के एक निजी नर्सिंग होम में लगाया गया है, जो अस्पताल में आने वाले लोगों को सैनिटाइज कर रही है. यह मशीन कोरोना से लड़ने में कारगर हथियार साबित हो सकती है. जिसे हरदा के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है.