हरदा। जिले बुधवार को दो और कोरोना मरीज मिले हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हरदा में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है, जिनमें से 28 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. जबकि तीन मरीजों की मौत हो चुकी है.
हरदा में मिले कोरोना के दो मरीज, संख्या हुई 32 - harda news update
हरदा जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को जिले में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है.
बुधवार को 86 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है इनमें से 32 रिपोर्ट एम्स भोपाल और बाकी जिला अस्पताल से मिली थी. जिनमें ग्वाल नगर में रहने वाली 66 वर्षीय महिला और दशा खेड़ी पुरा निवासी 40 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों मरीजों के घर और आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने जिले में फिलहाल 2 हजार150 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है. मंगलवार को जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संचालित फीवर क्लिनिक में 73 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है.