मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तय कीमत से ऊचें दामों पर यूरिया बेचने वालों के खिलाफ कांग्रेस नेता, अपने बयान में ये कहा - Congress leaders against those selling urea

किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र वर्मा ने खाद की कमी पर कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की कोई कमी है. किसान पहले से ही बाढ़ और फसल बर्बादी के चलते काफी परेशान है और ऊपर से व्यापारी भी ऐसा करेगे तो किसानों पर क्या बितेगी.

यूरिया पर शिंकजा सकती कांग्रेस

By

Published : Oct 8, 2019, 3:25 AM IST

हरदा। किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र वर्मा ने ऊंचे दामों पर यूरिया बेचने वाले व्यापारियों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने सभी व्यापारियो से कहा है कि यदि व्यापारियों ने यूरिया, ऊंचे दामों पर बेची तो उनका जूलुस निकाला जाएगा. क्योंकि कांग्रेस सरकार नहीं चाहती है कि किसानों का किसी भी प्रकार से नुकसान हो.

यूरिया पर व्यापारियों को नसीहत देते कांग्रेस नेता

किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र वर्मा ने खाद की कमी पर कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की कोई कमी है. किसान पहले से ही बाढ़ और फसल बर्बादी के चलते काफी परेशान है और ऊपर से व्यापारी भी ऐसा करेगे तो किसानों पर क्या बितेगी.

वहीं इस मामले में बीजेपी ने भी मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र वर्मा के यूरिया वाले बयान पर कहा है कि अब तो कांग्रेस भी मानने लगी है कि यूरिया किसानों को ऊंचे दामों पर मिल रही है.

कांग्रेस ने बताया कि फेसबुक पर मेरे खिलाफ उफवा फैलाई गई है. उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत पुलिस कर दी है.
कांग्रेस नेता के व्यापारियों का जूलुस निकालने वाले बयान पर यूरिया के मैनेजर ने कहा है कि यदि कोई भी व्यापारी ब्लैक में यूरिया बेचता है तो व्यापारी का जूलुस निकलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details