हरदा। किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र वर्मा ने ऊंचे दामों पर यूरिया बेचने वाले व्यापारियों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने सभी व्यापारियो से कहा है कि यदि व्यापारियों ने यूरिया, ऊंचे दामों पर बेची तो उनका जूलुस निकाला जाएगा. क्योंकि कांग्रेस सरकार नहीं चाहती है कि किसानों का किसी भी प्रकार से नुकसान हो.
किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र वर्मा ने खाद की कमी पर कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की कोई कमी है. किसान पहले से ही बाढ़ और फसल बर्बादी के चलते काफी परेशान है और ऊपर से व्यापारी भी ऐसा करेगे तो किसानों पर क्या बितेगी.