मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर और एसपी ने किया जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण - जेल का आकस्मिक निरीक्षण

शुक्रवार को कलेक्टर और एसपी ने जिला जेल पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने कैदियों से बातचीत कर कैदियों को मिलने वाले भोजन तथा आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

Collector during inspection
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर

By

Published : Feb 13, 2021, 12:00 AM IST

हरदा।कलेक्टर संजय गुप्ता एवं एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को जिला जेल पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया. कलेक्टर गुप्ता द्वारा ई-प्रिजंस के तहत बंदियों की मुलाकात हेतु लगाए गए पीएमएस, वीएमएस का शुभारंभ किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा ई-प्रिजंस को आईसीजेएस से कनेक्ट करने हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही कैदियों से बातचीत कर कैदियों को मिलने वाले भोजन तथा आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर जेपी सैयाम, संयुक्त कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल, एसडीएम श्रुति अग्रवाल, जेल उप अधीक्षक रावत उपस्थित रहे.

निरीक्षण के दौरान कैदियों से उनके परिजनों द्वारा मिलने हेतु बनाये गये मुलाकात कक्ष की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की. जेलर ने सीसीटीवी कैमरे कक्ष की जानकारी देते हुए बताया कि कैदियों के बैरिक में सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये हैं. जिसकी निगरानी कैमरे कक्ष के द्वारा की जाती है. निरीक्षण के दौरान जेल में पक रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की. कलेक्टर गुप्ता ने कैदियों की बैरक तथा महिला बैरक में पहुंचकर बंदियों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

उन्होंने एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज एवं कैदियों के रुचि अनुसार रोजगार पर्यंत उपकरण प्रदान करने के निर्देश दिए. कलेक्टर गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान जेल पर बंदियों को प्रशिक्षण हेतु उद्योग प्रारंभ करने के निर्देश दिए, जिसमें सिलाई उद्योग में कार्य प्रारंभ होना तथा जेल पर के कारखानों के हेतु शेड न होने के कारण अन्य उद्योग प्रारंभ न किया जाना बताया गया. कलेक्टर गुप्ता ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जेल परिसर के बाहर बने नवीन कॉलेज एवं उनके द्वारा परिसर से लगकर बनाई जा रही दीवार का कार्य तत्काल रोकने कार्रवाई हेतु निर्देशित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details