हरदा। जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मगरधा के बीच गांव में रहने वाली एक महिला को उसकी घर के सामने बुधवार सुबह अज्ञात बदमाश ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. हत्या की वजह परिवार में चल रहे जमीनी विवाद को माना जा रहा है. मृतिका सुबह अपने घर की साफ सफाई कर रही थी जिस समय एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मार दी. गोली लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
घर के बाहर महिला की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी - जमीनी विवाद
हरदा जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मगरधा में रहने वाली एक महिला को घर पर साफ-सफाई करने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
झाड़ू लगा रही महिला की हत्या
परिजनों ने बताया कि महिला का उसके देवर सुदामा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दरअसल देवर उसके पति की 15 एकड़ जमीन हड़पना चाहता था जिसको लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन था. मृतका के देवर सुदामा पर हत्या की आशंका जताई जा रही है.