हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दावा किया है कि, मध्यप्रदेश में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है. उन्होंने भरोसा दिया है कि, हर किसान को यूरिया की पूर्ति की जाएगी. प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से 22 लाख मीट्रिक टन यूरिया की डिमांड की है, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी भी दे दी है, लिहाजा अब किसानों को यूरिया के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि, बीते साल अक्टूबर माह में प्रदेश में 2,28,000 मीट्रिक टन यूरिया आई थी, लेकिन इस साल अक्टूबर माह में प्रदेश को 5 लाख मीट्रिक टन यूरिया मिल चुकी है, जो कि बीते साल से दोगुने से भी अधिक है. उन्होंने कहा कि, यदि कोई संस्था या खाद विक्रेता के द्वारा किसी भी किसान से यूरिया के निर्धारित मूल्य 266 से अधिक रुपए लिए जाते हैं, तो संबंधित किसान के द्वारा कमल सुविधा केंद्र पर शिकायत दर्ज कराने के बाद उस विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, नवरात्रि को लेकर दिए दिशा निर्देश