मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल हुए होम क्वॉरेंटाइन

सीएम शिवराज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी कोरोना जांच कराई है. और अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर वारंगा गांव स्थित निवास पर क्वॉरेंटाइन हो गए हैं.

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल

By

Published : Jul 25, 2020, 7:11 PM IST

हरदा।मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उनके मंत्री कोरोना की जांच करवा रहे हैं. इसी कड़ी में कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपनी कोरोना जांच करवाकर खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. जिसके बाद कृषि मंत्री ने अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर वारंगा गांव स्थित निवास पर होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं.

इससे पहले कृषि मंत्री कमल पटेल ने खुद का कोरोना टेस्ट कराया था. जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कृषि मंत्री के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. सीएम शिवराज ने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अपने साथी मंत्रियों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की थी. जिसके बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था. वहीं कृषि मंत्री ने शिवराज सिंह चौहान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

मंत्री कमल पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने घरों में ही रहने की अपील की है. साथ ही बाहर जाने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ पूरे प्रदेश की जनता की दुआएं हैं वे जल्द शीघ्र होकर प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details