हरदा। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा का आयोजन किया गया.सभा में सीएम कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर हमला बोला. वहीं आदिवासी तपती धूप में खड़े होकर भाषण सुनते रहे. इतना ही नहीं पीने के पानी का भी पर्याप्त इंतजाम नहीं किये गये थे.
पिछसे 25 सालों से बीजेपी ने ठगा, आदिवासियों का सम्मान कांग्रेस की देन-कमलनाथ - shiraj singh
सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी के द्वारा बनाई योजनाओं पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनी फोटों लगाकर मामा बने हैं.
सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी के द्वारा बनाई योजनाओं पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनी फोटो लगाकर मामा बने हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 25 सालों से बीजेपी ने आदिवासियों को ठगा है.आदिवासी सब कुछ सहन कर सकते हैं लेकिन कोई उन्हें धोखा दे ये बात आदिवासी कभी सहन नहीं कर सकता.
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज और मोदी ने आदिवासियों के लिए कोई योजनाएं लागू नहीं की है.आज आदिवासियों का जो सम्मान है वो सब कांग्रेस की ही देन है. सीएम कमलनाथ ने आदिवासियों से अपील करते हुए कहा कि 6 तारीख को मतदान बीजेपी के द्वारा किये गये धोखे की तस्वीर को याद रखते हुए करे. उन्होंने कहा कि फिर वो रहटगांव और टिमरनी विकासखंड को गोद लेकर उसका विकास करेंगे.