हरदा। टिमरनी से ड्यूटी पूरी करने के बाद स्कूटी से हरदा की ओर लौट रही पटवारी निकिता और पटवारी मोनिका की स्कूटी सामने से आ रही कार से टकरा गई. ये घटना टिमरनी विकास खण्ड के ग्राम चारखेड़ा के पास की है.
ड्यूटी से लौट रही महिला पटवारियों की स्कूटी कार से टकराई - टिमरनी विकासखण्ड
हरदा के टिमरनी विकास खण्ड से ड्यूटी पूरी करने के बाद स्कूटी से हरदा की ओर लौट रही दो महिला पटवारी की स्कूटी सामने से आ रही कार से टकरा गई.
घटना की सूचना मिलने पर गम्भीर रूप से घायल दोनों महिला पटवारियों को डायल 100 के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिलाओं को भोपाल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही एडीएम प्रियंका गोयल व टिमरनी एसडीएम अंकिता त्रिपाठी ने अस्पताल पहुंचकर दोनों पटवारियों को इलाज के लिए भोपाल ले जाने की व्यवस्था की.
वहीं इलाज कर रहे जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि निकिता के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं. वहीं मोनिका के एक पैर में इंज्यूरी हुई है. साथ ही इस घटना के बाद कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.