मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा: कलेक्टर ने शुरू की शिक्षा के गिरते स्तर को सुधारने की कवायद, लापरवाही के आरोप में कई शिक्षक निलंबित - जिला समन्वयक आरएस तिवारी

कलेक्टर एस विश्वनाथन के कड़े निर्देश के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूलों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जिसके जिला शिक्षा अधिकारी ने 8 टीचरों को निलंबित कर दिया है.

कलेक्टर ने शुरू की नई कवायद

By

Published : Jul 10, 2019, 8:02 PM IST

हरदा। सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर में आई कमी को लेकर शिक्षा विभाग सख्त हो गया है. कलेक्टर एस विश्वनाथन के कड़े निर्देश के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूलों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जिसके जिला शिक्षा अधिकारी ने 8 टीचरों को निलंबित कर दिया है.


कलेक्टर एस विश्वनाथन ने जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात कही है. गैर जिम्मेदाराना काम करने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा सत्र शुरू होने के दिन से लगातार अनुपस्थित रहने वाले पांच और शराब पीकर स्कूल आने वाले तीन टीचर्स को निलंबित कर दिया है.

कलेक्टर ने शुरू की नई कवायद


वहीं निरीक्षण के दौरान लगातार तीन बार अनुपस्थित रहने वाले करीब 20 शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकने के भी आदेश जारी किए गए हैं. जिले में पहली बार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर शिक्षा विभाग सख्त नजर आ रहा है. जिसको लेकर शिक्षकों में हडकंप मचा हुआ है. विभाग ने जिले के खिरकिया, टिमरनी और हरदा ब्लाक में अलग-अलग टीमें गठित की है. जो दूसरे ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट अधिकारियों को सौपेंगे.


सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक आरएस तिवारी का कहना है, कि जो शिक्षक अच्छा काम कर शिक्षा की गुणवत्ता लाने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है. लेकिन जो टीचर लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. वही स्कूलों में शराब पीकर आने वाले तीन टीचर्स को निलंबित किया गया है. अगर उनके द्वारा अपनी आदत में सुधार नहीं किया गया तो विभाग ऐसे शराबी शिक्षकों की बर्खास्तगी की आगे भी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details