हरदा।हंडिया थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला को बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के साथ उसके ही गांव के चार लोगों पर 2 वर्षों कर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान होने के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पीड़िता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी राजेश विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है. तीन आरोपी फिलहाल फरार हैं.
- आरोपियों ने पीड़िता का 2 बार कराया गर्भपात
यह मामला हरदा जिले के अबगांवकला गांव का है. यहां रहने वाली पीड़िता अपने माता-पिता के साथ आरोपी मुकेश विश्नोई के खेत के पड़ोस में रहती थी. पीड़िता की वर्ष 2018 में राजस्थान में शादी हुई थी. जिसके बाद वह कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद अपने माता-पिता के पास आकर रहने लगी थी. इस दौरान मुकेश बिश्नोई, राजेश बिश्नोई, संदीप भिलाला और विष्णु बलाही ने उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की मां नेत्रहीन है और पिता मजदूरी करते हैं. पिता के मजदूरी पर जाने के दौरान आरोपियों द्वारा उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया गया था. आरोपियों ने पीड़िता का दो बार हरदा के एक निजी अस्पताल में गर्भपात भी कराया.