ग्वालियर। शहर के उपनगर मुरार थाना क्षेत्र एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मृतक की पहचान अमीर बेग के रूप में हुई है. मामले में संजू पचोरी और एक किसी अन्य युवक का नाम सामने आ रहा है.
दरअसल उपनगर मुरार के सरदार का पुरा में रहने वाला अमीर बेग किसी काम से बाजार आया था. तभी किसी युवक से उसकी कहासुनी हुई. फिर अचानक युवक कराहता गिर पड़ा. पता चला कि उसे गोली मारी गई है.