ग्वालियर। जिले के डबरा के जवाहर कॉलोनी में घर से कोचिंग पड़ने जा रही एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसका विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा के साथ मारपीट की. इस दौरान घटना स्थल पर लोगों को आता देख आरोपी, छात्रा को धमकी देकर भाग निकला. वहीं छात्रा का कहना है की आरोपी उसे आए दिन तंग करता था, जिसका उसने आज विरोध किया तो ये सज़ा मिली.
नाबालिग से युवक ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट - Assault on protest
ग्वालियर में घर से कोचिंग पढ़ने जा रही एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहां छात्रा के विरोध करने पर आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट की और घटना स्थल से भाग निकला.
नाबालिग से युवक ने की छेड़छाड़
जिसके बाद छात्रा अपनी मां के साथ थाने पहुंची और पुलिस को इस घटना से अवगत कराया, जिसके चलते सिटी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
Last Updated : Jan 31, 2020, 11:52 AM IST