ग्वालियर। महानगर ग्वालियर के सबसे व्यस्तम रेलवे ओवर ब्रिज पर युवकों द्वारा आवारागर्दी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में चार युवक नशे में धुत होकर बाइक चला रहे हैं. इसके बाद युवक एक जगह रुककर हवाई फायर करते दिख रहे हैं. जिसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.
फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में किया अपलोड, नशे में धुत युवकों की करतूत
ग्वालियर। महानगर ग्वालियर के सबसे व्यस्ततम रेलवे ओवर ब्रिज पर युवकों द्वारा आवारागर्दी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में चार युवक नशे में धुत होकर बाइक चला रहे हैं. इसके बाद युवक एक जगह रुककर हवाई फायर करते दिख रहे हैं. जिसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग भी सचेत हो गया है और आरोपियों की तलाश में जुट गया है. सीएसपी ने बताया कि वायरल वीडियो में कुछ युवक हुड़दंगबाजी कर रहे है. वीडियो के आधार पर पुलिस चारों आरोपियों की तलाश कर रही है.
सीएसपी केएम गोस्वामी ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारी का दावा किया है. उन्होंने कहा कि अभी तक आरोपियों के खिलाफ किसी ने थाने में शिकायत नहीं की है. लेकिन उन्होंने अवैध हथियारों के साथ प्रदर्शन और फायरिंग की है. इसलिए उन पर मामला दर्ज किया जाएगा.