मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन के बाइक स्टैंड पर हुई युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार

18 नवंबर को करीब 6 बदमाशों ने साइकिल स्टैंड पर तैनात कर्मचारियों पर चाकुओं से हमला कर दिया था. इनमें से एक कर्मचारी की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है और उसके साथियों की तलाश जारी है.

Young man killed
Young man killed

By

Published : Nov 26, 2019, 1:29 PM IST

ग्वालियर। एक सप्ताह पहले रेलवे स्टेशन के पास बाइक स्टैंड पर कर्मचारी की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है और उसके साथियों की तलाश जारी है. 18 नवंबर को करीब 6 बदमाशों ने साइकिल स्टैंड पर तैनात कर्मचारियों पर चाकुओं से हमला कर दिया था. इनमें झांसी के रहने वाले मनोज पटेरिया नाम के युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. पता चला है कि कार में सवार एक युवती से हमलावर युवक छेड़खानी कर रहे थे. साइकिल स्टैंड पर तैनात कर्मचारियों ने उन्हें वहां से डांटकर भगा दिया था. लेकिन कुछ ही देर बाद हमलावर युवक हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे और चार कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.

युवक की हत्या

हमले में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इस झगड़े में कुछ हमलावर युवकों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. इसके अलावा पुलिस ने रेलवे स्टेशन से लेकर गोले का मंदिर क्षेत्र के कई संस्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए थे, जिसके बाद असली हत्यारे तक पुलिस पहुंची. पुलिस ने अभी उसके नाम का खुलासा नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details