ग्वालियर। कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के द्वारा अश्लील वीडियो देखने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. अश्लील वीडियो देखने के मामले में दोषी अधिकारियों के नाम उजागर करने और उन्हें बर्खास्त करने की मांग को लेकर की महिला संगठन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया.
महिलाओं का कहना है अगर सरकारी कार्यालय में अधिकारियों के कंप्यूटरों पर अश्लील वीडियो पाए जाते हैं, तो वहां पर काम करने वाली महिलाएं कैसे सुरक्षित रह सकती हैं. इसलिए जिला प्रशासन शहर के अन्य सरकारी और निजी संस्थानों में संचालित कंप्यूटरों की जांच कराएं और दोषियों पर कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि विशाखा कानून के तहत महिला संगठन की महिलाओं को इस कमेटी में रखा जाए ताकी महिला सुरक्षा को लेकर आवाज उठाती रहे.