ग्वालियर। शहर के मुरार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि महिला इस बार स्थानीय निकाय चुनाव में पार्षद का चुनाव लड़ने वाली थी. उसने अपने बैनर और पोस्टर भी वार्ड क्रमांक 27 से छपवा रखे थे.
पार्षदी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही महिला ने लगाई फांसी, केंद्रीय कारागार में पदस्थ है पति - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि महिला निकाय चुनाव में पार्षद का चुनाव लड़ने वाली थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला ने की खुदकुशी
मिली जानकारी के मुताबिक जाति प्रमाण पत्र के सिलसिले में मृतका अपने मायके झांसी गई थी. प्रमाण पत्र लेकर वह 2 दिन पहले की ससुराल लौटी थी. उसका पति केंद्रीय कारागार में जेल प्रहरी के रूप में पदस्थ है. बीते रोज दोपहर में जब पति अपनी ड्यूटी पर था और बेटा अपने कैफे की दुकान पर चला गया था. तभी अपने कमरे में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कल ली है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मुरार पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.