ग्वालियर।कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न तोमर जिस गंदे पानी को लेकर अक्सर आंदोलन करते रहते थे. निगम कार्यालय को घेरा करते थे. अब उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र के प्रतिद्वंदी कांग्रेस नेता इस समस्या को लेकर निगम कमिश्नर की जनसुनवाई में पहुंचे. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कई इलाकों में गंदे पानी की समस्या है. जिसे चुनाव जीतने के बाद कैबिनेट मंत्री तोमर भी दूर नहीं करा पाए. इस मामले में निगमायुक्त ने मौके पर पीएचई विभाग के अफसरों को भेजा और जल्द समस्या के निराकरण के निर्देश दिए है.
- जनसुनवाई में गंदा पानी लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता
दरअसल विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले कांग्रेस नेता सुनील शर्मा अपने समर्थकों के साथ गंदे पानी से भरी बोतल को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे. यहां उन्होंने निगम आयुक्त शुभम वर्मा को लधेड़ी और जोशियाना मोहल्ले सहित अन्य इलाकों में प्रदूषित जल सप्लाई करने की बात कही. सुनील शर्मा कहना था कि प्रदूषित जल के इस्तेमाल से लोग संक्रमित हो जाएंगे और इलाके में बीमारी भी फेल सकती है.