मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'स्कूल की छतों से टपक रहा है पानी, कैसे करें हम पढ़ाई'

प्रदेश में अच्छी शिक्षा के तमाम दावे करने वाली सरकार की पोल मानसून की बारिश ने खोल दी है. यहां छात्र-छात्राएं टपकती हुई छत के नीचे तालीम हासिल लेने को मजबूर हैं.

बारिश से बहदाल स्कूल

By

Published : Jul 9, 2019, 3:27 PM IST

ग्वालियर। मानसून की पहली बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. इस स्थिति से सरकारी स्कूल भी अछूते नहीं हैं. शहर की निचली बस्तियों में संचालित स्कूलों के आसपास भी जलभराव हो गया है, ताकि यहां पर आने वाले छात्रों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही कई स्कूलों की छत से पानी भी टपक रहा है. इससे नौनिहालों को शिक्षा लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि छत से पानी टपकने से किताबें भी गीली हो जाती हैं.

बारिश से बदहाल स्कूल
प्रदेश में हाईटेक शिक्षा की बात करने वाली सरकार के दावों की हकीकत सरकारी भवन की स्थिति बयां करने के लिए काफी है. कहीं जर्जर भवन है, कहीं शिक्षक नहीं आते, कहीं बच्चे मौत के साए में पढ़ने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details