'स्कूल की छतों से टपक रहा है पानी, कैसे करें हम पढ़ाई' - gwalior government school
प्रदेश में अच्छी शिक्षा के तमाम दावे करने वाली सरकार की पोल मानसून की बारिश ने खोल दी है. यहां छात्र-छात्राएं टपकती हुई छत के नीचे तालीम हासिल लेने को मजबूर हैं.
ग्वालियर। मानसून की पहली बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. इस स्थिति से सरकारी स्कूल भी अछूते नहीं हैं. शहर की निचली बस्तियों में संचालित स्कूलों के आसपास भी जलभराव हो गया है, ताकि यहां पर आने वाले छात्रों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही कई स्कूलों की छत से पानी भी टपक रहा है. इससे नौनिहालों को शिक्षा लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि छत से पानी टपकने से किताबें भी गीली हो जाती हैं.