मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10 हजार के इनामी बदमाश की पीट पीटकर हत्या, ग्रामीणों ने ली जान, महिला का वीडियो वायरल करने की देता था धमकी! - ETV bharat News

ग्वालियर के धर्मपुर गांव में ग्रामीणों ने 10 हजार के इनामी आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस दौरान आरोपी के साथ एक और व्यक्ति की भी मौत हुई है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने एक महिला का अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसे वह वायरल करने की धमकी दे रहा था.

10 thousand reward accused murdered
10 हजार के इनामी आरोपी की हत्या

By

Published : Nov 8, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 6:36 PM IST

ग्वालियर।जिले के गिजोर्रा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में ग्रामीणों ने 10 हजार के इनामी बदमाश की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, मृतक बदमाश की पहचान लाखन गडरिया के रूप में हुई है. आरोपी ने एक महिला का अश्लील वीडियो बना लिया था. यह आरोपी महिला का वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा था. इस मामले सुनवाई के लिए आरोपी को पंचायत ने बुलवाया, लेकिन इस दौरान आरोपी ने फायरिंग कर दी.

गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी पर हमला कर दिया. इस दौरान 10 हजार के इनामी बदमाश लाखन गगड़रिया के साथ एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतक बदमाश के मुंह पर गांव वालों ने कालिग भी पोत दी. इस घटना को मोब लिंचिंग के रूप में देखा जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है.

पूरे इलाके में लाखन की थी दहशत

लाखन गडरिया की पूरे इलाके में दहशत थी. जब पंचायत में ग्रामीणों के साथ उसका विवाद हुआ तो सभी एकजुट हो गए. उन्होंने मिलकर हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए. ताकि लाखन गडरिया के साथी वहां कोई उत्पात न मचा सके. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय राज कुबेर का कहना है कि मौके से कट्टा माउजर और राउंड बरामद हुए हैं.

MP पंचायत चुनाव में दहशत फैलाने के लिए बना रहे थे हथियार, पुलिस फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

शव के मुंह पर पोती कालिख

ग्रामीण भगवान सिंह ने बताया कि ग्रामीण आरोपी से काफी गुस्सा थे. उन्होंने मारे गए दोनों बदमाशों के शव पर स्याही उड़ेल दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुच गए. पुलिस ने मौके से बदमाशों के शव के पास पड़ी रायफल, देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किए. मामला हत्या से जुड़ा है लिहाजा पुलिस अब आरोपी गांव वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

फिलहाल पुलिस ने दोनों बदमाशों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी ग्रामीणों की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

- जयराज कुबेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, देहात

Last Updated : Nov 8, 2021, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details