मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vaccination Maha Campaign के बाद क्या है टीकाकरण की स्थिति? जानिए... - मध्य प्रदेश में कितना हुआ कोरोना वैक्सीनेशन

मध्य प्रदेश में 21 जून को Vaccination Maha Campaign के तहत ग्वालियर जिले में 90 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई थी. बुधवार को भी लोगों में वैक्सीनेशन के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिला. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जिवाजी विश्वविद्यालय में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का Reality Check की.

Vaccination Status in Gwalior
ग्वालियर में टीकाकरण की स्थिति

By

Published : Jun 23, 2021, 5:56 PM IST

ग्वालियर। 21 जून को पूरे देश में Vaccination Maha Campaign की शुरुआत हुई थी. इस अभियान में वैक्सीन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. इस अभियान के बाद भी लोग वैक्सीन के प्रति लगातार जागरूक हो रहे हैं. यही वजह है कि अभी भी टीकाकरण सेंटर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. लोग वैक्सीन लगवाने के लिए कतार में लगे हुए हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता ने Jiwaji University के टीकाकरण सेंटर पर Reality Check की.

ग्वालियर में टीकाकरण की स्थिति
  • वैक्सीनेशन महा अभियान के बाद भी टीकाकरण सेंटर पर भीड़

वैक्सीनेशन महा अभियान के बाद भी टीकाकरण सेंटर पर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. यही वजह है कि टीकाकरण सेंटर पर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं, खासकर वह महिलाएं वैक्सीन लगवाने के लिए टीकाकरण सेंटर पर पहुंच रही है जिनमें पहले वैक्सीन को लेकर डर था. टीकाकरण सेंटर पर युवाओं की काफी भीड़ दिख रही है. युवा भी अधिक संख्या में टीकाकरण सेंटर पर पहुंच रहे है. जीवाजी विश्वविद्यालय में विद्यार्थी टीकाकरण सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे है.

Vaccination महाभियान में लोगों में दिखाया उत्साह, शाम को पार कर सकता है एक लाख का आंकड़ा

  • वैक्सीन को लेकर सभी आयू वर्ग के लोगों में उत्साह

15 दिन पहले वैक्सीन को लेकर लोगों में काफी डर था और यही वजह थी कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक महिलाओं के साथ ग्रामीण भी वैक्सीन लगवाने से डर रहे थे. अब उनकी सोच पूरी तरह से बदल चुकी है. गांव से लेकर शहर तक वैक्सीन लगवाने की रफ्तार तेज हो गई है. यही वजह है कि लोग सुबह से लेकर शाम तक टीकाकरण सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. बुजुर्ग, महिलाएं और युवा वर्ग वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे है.

विपक्ष भी ले रहा वैक्सीन, जिंदा रहेंगे तभी तो Opposition में बैठेंगेः नरेंद्र सिंह तोमर

  • वैक्सीनेशन महा अभियान में 90 हजार लोगों ने लगवाया था टीका

वैक्सीनेशन महा अभियान में ग्वालियर जिले में रिकॉर्ड तोड़ लोगों ने टीका लगवाया था. महा अभियान के दिन 90 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाकर एक रिकॉर्ड कायम किया था. जिला प्रशासन की ओर से महा अभियान के दिन कुल 50 हजार लोगों का आंकड़ा रखा था, लेकिन शाम होते-होते यह आंकड़ा 90 हजार तक पहुंच गया. इस आंकड़े को देखकर जिला प्रशासन और मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर काफी खुश नजर आए. इसके चलते मंत्री तोमर ने अधिकारियों को धन्यवाद देकर मिठाइयां भी बांटी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details