ग्वालियर। 21 जून को पूरे देश में Vaccination Maha Campaign की शुरुआत हुई थी. इस अभियान में वैक्सीन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. इस अभियान के बाद भी लोग वैक्सीन के प्रति लगातार जागरूक हो रहे हैं. यही वजह है कि अभी भी टीकाकरण सेंटर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. लोग वैक्सीन लगवाने के लिए कतार में लगे हुए हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता ने Jiwaji University के टीकाकरण सेंटर पर Reality Check की.
- वैक्सीनेशन महा अभियान के बाद भी टीकाकरण सेंटर पर भीड़
वैक्सीनेशन महा अभियान के बाद भी टीकाकरण सेंटर पर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. यही वजह है कि टीकाकरण सेंटर पर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं, खासकर वह महिलाएं वैक्सीन लगवाने के लिए टीकाकरण सेंटर पर पहुंच रही है जिनमें पहले वैक्सीन को लेकर डर था. टीकाकरण सेंटर पर युवाओं की काफी भीड़ दिख रही है. युवा भी अधिक संख्या में टीकाकरण सेंटर पर पहुंच रहे है. जीवाजी विश्वविद्यालय में विद्यार्थी टीकाकरण सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे है.
Vaccination महाभियान में लोगों में दिखाया उत्साह, शाम को पार कर सकता है एक लाख का आंकड़ा
- वैक्सीन को लेकर सभी आयू वर्ग के लोगों में उत्साह