ग्वालियर। शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें युवक नवजात बच्ची को कॉलोनी में छोड़ कर चला गया. मामला जय श्री राम कॉलोनी का है, जहां सुबह चार बजे एक अज्ञात युवक महेन्द्र कुशवाह के घर के सामने नवजात को छोड़ गया, जिसकी सूचना उन्होंने थाने में दी, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात युवक की तलाश शुरू कर दी है.
नवजात बच्ची को घर के बाहर छोड़ गया अज्ञात, युवक की तलाश में जुटी पुलिस - चाइल्ड हेल्पलाइन
ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र में आने वाले जय श्री राम कॉलोनी में एक अज्ञात युवक नवजात बच्ची को छोड़ कर चला गया, जिसका सीसीटीवी फूटेज सामने आया है. फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.
बच्ची को घर के बाहर छोड़ गया अज्ञात
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि, अज्ञात युवक मुंह बांधकर आया आया. युवक ने 4 बजे महेन्द्र कुशवाह के घर के सामने नवजात बच्ची को छोड़कर घर की घंटी बचाई और चला गया. जब महेन्द्र कुशवाह घर से बाहर निकले, तो देखा कि बच्ची है, पुलिस ने नवजात बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Jan 8, 2020, 12:05 PM IST