ग्वालियर। INX घोटाले में फंसे पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिंदबरम को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि कानून से बड़ा कोई नहीं है, फिर चाहे पूर्व मंत्री हो या वर्तमान मंत्री, सबके लिए कानून एक है. साथ ही तोमर का कहना है कि बीजेपी की सरकार में देश और राज्य में कानून का राज होता है, सीबीआई के पास जो सबूत हैं, उसके हिसाब से ही चिंदबरम के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन कांग्रेस के लोग अपने पापों को छिपाने के लिए उसे बदले की कार्रवाई बता रही है.
अपना पाप छिपाने के लिए चिदंबरम की गिरफ्तारी को कांग्रेसी बता रहे बदले की कार्रवाईः तोमर - पीं चिंदबरम की गिरफ्तारी को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है
INX घोटाले के आरोप में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है, जिसे नरेंद्र सिंह तोमर ने सिरे से खारिज कर दिया है.
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिंदबरम को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया बड़ा बयान
बुधवार की रात हुई पीं चिंदबरम की गिरफ्तारी को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. जिस पर कांग्रेस और विपक्षी दल कह रहे हैं कि 2010 में गुजरात के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ UPA की सरकार में गृह मंत्री रहते हुए चिंदबरम ने गिरफ्तार करवाया था. उसी के बदले में आज NDA की सरकार में पी चिंदबरम को गिफ्तार किया गया है, जबकि ये आरोप सरासर गलत है.