मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: 'एमपी में नहीं बदलेगा बीजेपी अध्यक्ष', केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान - कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के बदलने की अटकलों को खारिज कर दिया है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से खास बातचीत

By

Published : Aug 27, 2019, 10:18 AM IST

Updated : Aug 27, 2019, 10:37 AM IST

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि राकेश सिंह प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी अच्छी तरह से संभाल रहे हैं, लिहाजा प्रदेश अध्यक्ष बदलने की कोई जरूरत नहीं है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से खास बातचीत

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष इनके निर्वाचन की एक प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि अभी भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है. सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद सक्रिय सदस्यों की सूची जारी होगी. पार्टी केंद्रीय स्तर से चुनाव घोषित करेगी. पहले स्थानीय समिति का चुनाव होगा, फिर मंडल और फिर जिला समिति का चुनाव होगा. उसके बाद ही राज्य समिति का चुनाव होगा, जो दिसंबर और जनवरी तक किया जाएगा. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव पहले होगा और उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के बारे में पार्टी विचार करेगी.

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राकेश सिंह मजबूत संगठनात्मक कौशल रखने वाली शख्सियत हैं. बता दें कि जबलपुर से पिछले चार बार से राकेश सिंह सांसद हैं. गृहमंत्री अमित शाह के भी वे खास हैं. राकेश सिंह प्रदेश के सभी नेताओं को साथ लेकर चलते हैं, जिससे पार्टी नेताओं में सामंजस्य बना रहता है.

Last Updated : Aug 27, 2019, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details