मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जयारोग्य अस्पताल में किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने जयारोग्य अस्पताल (Jayarogya Hospital) में माधव डिस्पेंसरी के पास ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन. इस प्लांट से 150 बेड के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकेगा.

By

Published : Jun 18, 2021, 7:53 PM IST

Oxygen Plant inaugurated at Jayarogya Hospital
जयारोग्य अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Narendra Singh Tomar) ने जयारोग्य अस्पताल (Jayarogya Hospital) समूह में माधव डिस्पेंसरी के पास ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) का शुभारंभ किया. यह ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) एक निजी कंपनी के द्वारा सीएसआर के तहत बनवाया गया है. इस प्लांट से 150 से ज्यादा बेड के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा. बताया जा रहा है कि जयारोग्य अस्पताल में अभी और भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.

जयारोग्य अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
हर विधानसभा को मिलेगा मेडिकल कॉलेज

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश के सभी बड़े अस्पतालों को ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ा था, इसलिए अब सभी बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में 1-1 मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना तैयार कर रही है. मंत्री ने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल के श्योपुर जिले को भी मेडिकल कॉलेज जल्द ही मिलने वाला है.

Farmer protest: नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा सरकार बात करने के लिए तैयार, लेकिन कानून नहीं होगा वापस

स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार

केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार के लिए रोज नए-नए कदम उठा रही है. महामारी के समय स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नहीं रहे इस दिशा में भी काम किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ स्थानीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, कोविड-19 प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details