ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने ग्वालियर-चंबल अंचल (Gwalior-Chambal zone) को मेडिकल के क्षेत्र में कई बड़ी सौगात दी है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अंचल के कलेक्टर और सीएमएचओ (CMHO) को मेडिकल उपकरण (Medical Equipment) प्रदान किये है. इन उपकरणों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन मीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और पोर्टेबल एक्स-रे मशीन जैसे महत्वपूर्ण उपकरण शामिल है.
अस्पतालों को बनाएंगे आत्मनिर्भर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि कोरोना काल में समूचे विश्व के साथ-साथ भारत में भी व्यवसायिक और जनहानि हुआ है. इस दौरान पीएम के नेतृत्व में हम जनता के कंधे से कंधा मिलाकर सहभागिता कर रहे हैं. मंत्री तोमर ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर-चंबल अंचल के अस्पतालों में भी आधुनिक मेडिकल उपकरणों (Medical Equipment) का अभाव था, जिसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से गंभीरता से निपटने के लिए ग्वालियर-चंबल अंचल के हर छोटे बड़े अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं और उपकरण मुहैया कराए जाएंगे. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन की उपलब्धता में आत्मनिर्भर बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.