मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव में शराबबंदी कराई तो अवैध कारोबारी ने तीन ग्रामीणों पर दर्ज कराया हत्या की कोशिश का मामला

भिंड के मनोहर का पुरा गांव के ग्रामीणों ने चंबल रेंज के आईजी डीपी गुप्ता से मिलकर दो ग्रामीण युवकों पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करने के प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग की है जिस पर आईजी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

By

Published : Nov 15, 2019, 1:00 AM IST

ग्रामीणों ने की निष्पक्ष जांच की मांग

ग्वालियर। भिंड के मनोहर का पुरा गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने चंबल रेंज के आईजी से मिलकर दो ग्रामीण युवकों पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करने के प्रकरण में जांच की मांग की है.

ग्रामीणों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
फरियादियों का आरोप है कि शराब के अवैध कारोबारियों की शह पर पुलिस ने झूठा 307 का मामला दर्ज किया है क्योंकि उन्होंने गांव में शराबबंदी की कोशिश की थी. दरअसल भिंड जिले के एंडोरी थाना क्षेत्र के मनोहर का पुरा गांव में ग्रामीणों ने पंचायत आयोजित कर पूरे गांव में शराब बंदी का फैसला लिया था.ग्रामीणों ने बताया कि गयादीन कुशवाहा इस फैसले के खिलाफ था और गांव के युवकों पर हत्या के मामले में फसाने के लिए खुद को गोली मार ली थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी आरएस तोमर भी शराब के अवैध कारोबारी गयादीन के इशारे पर काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details