मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई ढाई महीने की बच्ची मौत, परिजनों ने किया हंगामा - किलकारी हॉस्पिटल

ग्वालियर में एक बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने के कारण परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया.परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से बच्ची की मौत हुई

बच्ची की मौत के बाद हंगामा

By

Published : Oct 27, 2019, 11:29 AM IST

Updated : Oct 27, 2019, 11:47 AM IST

ग्वालियर। शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में एक ढाई महीने की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने बच्ची के शव को सड़क पर रखकर धरना दिया.

बच्ची की मौत के बाद हंगामा
सेवानगर निवासी मुकेश कुशवाह ने अपनी बच्ची को पेट दर्द की शिकायत के बाद समाधान किलकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था लेकिन चार पांच घंटे बीतने के बाद भी जब बच्ची की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर राहुल सप्रा ने बच्ची को जयारोग्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई, बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने किलकारी हॉस्पिटल के सामने सड़क पर धरना दिया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के वजह से बच्ची की मौत हुई है.घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे विधायक प्रवीण पाठक ने परिजनों को समझा कर मामले को शांत करवाया और लापरवाही बरते वालों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वहीं सीएसपी हेंमत कुमार का कहना है कि परिजन एफआईआर करवाने तैयार नहीं है. यदि परिजन एफआईआर करवाएंगे तो कार्रवाई करवाई जाएगी.
Last Updated : Oct 27, 2019, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details